
Positive Feedback
From Peoples
Board Member
of Senatory
मेरा जन्म 7 अक्टूबर 1979 को गुरुग्राम जिले के डुण्डाहेड़ा गांव में एक किसान परिवार में हुआ। मेरे पिताजी लगभग 25 वर्षों तक डुण्डाहेड़ा ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, और ब्लॉक समिति के सदस्य रहे। मेरी माताजी एक कुशल गृहिणी हैं। मैंने शिक्षा ग्रहण करने के दौरान कुश्ती की और बतौर कुश्ती पहलवान मैंने लगभग 20 वर्षों तक गुरुग्राम जिले, हरियाणा, और अन्य प्रदेशों सहित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक व हरियाणा केसरी एवं दिल्ली केसरी का खिताब जीता है।
MLA, Gurgaon Constituency
मैं पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करते हुए संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निष्ठापूर्ण भाव से निर्वहन करता आ रहा हूँ। मेरे द्वारा मार्च 2024 में प्रदेश संगठन भाजपा द्वारा दिए गए खेल प्रकोष्ठ सह संयोजक की जिम्मेदारी संभाली और अनवरत अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करता आ रहा हूँ। अपने जीवन में मैनें खेल के प्रति असंख्य युवाओं को प्रोत्साहित किया एवं विभिन्न जगहों पर खेलों का आयोजन करवाया।


मैं अपने प्रतिबद्ध, मानवतावादी और सहायक नेतृत्व के साथ जनता का नेतृत्व करना, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण और समर्थन करता हूँ। निर्वाचन क्षेत्र गुरुग्राम की स्थानीय जनता की जरूरतों को पूरा करने पर मैंने ध्यान केंद्रित किया हुआ है। मैं हमेशा से जनता की आवाज को उठाता आ रहा हूँ। मैनें केंद्रीय रक्षामंत्री, गुरुग्राम लोकसभा के सांसद, संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों, जिला व निगम प्रशासन तथा प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया कि 900 मीटर दायरे में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।